कानपुर, अक्टूबर 4 -- कानपुर। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की कि शांतिभंग और गुंडा एक्ट के तहत होने वाली कार्यवाही की सुनवाई पुलिस लाइन में ही की जाए। पूर्व में भी ऐसी ही व्यवस्था थी। साथ ही बेल बांड के वेरीफिकेशन होने पर आरोपी को जेल न भेजे जाने और आरोप पत्र की नकल की प्रति स्पष्ट और बड़े अक्षरों में प्रदान किए जाने की मांग रखी गई। पुलिस आयुक्त ने सभी को इसके लिए आश्वस्त किया है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी, सुरेश सिंह चौहान, आनंद प्रकाश गौतम, जाफर आबिद, प्रभजोत सिंह, पंकज सिंह, बुध सिंह, हरी सिंह, महेश चंद्र मिश्रा, प्रवीन सिंह यादव, अनूप कुमार कटियार, विनोद कुमार और करीम अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

हि...