देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस लाइन ग्राउण्ड में शुक्रवार की शाम को ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही पुलिस लाइन की बिजली कट गई एवं प्रतीकात्मक बमबारी में घायल हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। इस मॉकड्रिल के माध्यम से युद्ध के दौरान होने वाले बमबारी से बचाव के उपाय बताए गए। मॉक ड्रिल में प्रतीकात्मक रूप से घायल व्यक्ति को प्रशिक्षित वालंटियर सुरक्षात्मक उपाय करते हुए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में बम गिराए गए और उसमें उठते धुएं के गुबार के बीच से निकालकर लोगों को किस तरह से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। इसके बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्राथमिक उपचार और सीपीआर का भी प्रदर्शन किया गया। ब्लैक ...