किशनगंज, अप्रैल 4 -- किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूआरटी की टीम ने भाग लिया। पुलिस जवानों को दंगा के दौरान कैसे भीड़ को नियंत्रित किया जाए, इसकी ट्रेनिंग देने के साथ अभ्यास कराया गया। जवानों को यह बताया गया कि भीड़ में किसी प्रकार की घटना घटित हो जाए तो उसे किस प्रकार से नियंत्रित करना है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर कभी-कभी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। जिससे निपटा जा सकता है। इसके लिए क्यूआरटी टीम को हमेशा सतर्क रहना पड़ेगा। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि अगर कहीं भी अचानक भीड़ जुट जाए और भीड़ के द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगे तो किस प्रकार से लाठीचार्ज करना है। साथ अगर भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है तो पहले हवाई फायरिंग करनी है। जिससे भ...