मेरठ, सितम्बर 2 -- पुलिस लाइन में रविवार को मकान नंबर पी-16 की छत गिर गई थी। हादसे में परिवार के आठ लोग घायल हो गए थे। तीन लोगों ओंकार, उनकी पत्नी सुमन और बेटे आकाश को ज्यादा चोट होने के कारण जसवंत राय अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया था। सभी के टेस्ट, एक्सरे और बाकी जांच कराई गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईसीयू में भर्ती कराए गए सभी लोगों की हालत सामान्य है। किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल सभी लोग उपचाराधीन हैं और डॉक्टरी निगरानी की जा रही है। इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों को लगातार अस्पताल प्रशासन और उपचार करने वाले डॉक्टरों के संपर्क में रहने का आदेश दिया है। वहीं, सोमवार को भी पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की और हालचाल लिया। --- परिवार को दूसरे मकान में किया शिफ्ट ओंकार के परिवार को एसएसपी...