मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन में एसपी क्राइम ने सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। सोमवार को एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया । सम्मेलन के दौरान एसपी क्राइम ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसपी क्राइम ने विगत सैनिक सम्मेलन में प्रस्तुत समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्रतिसार निरीक्षक से प्राप्त की। तत्पश्चात, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ...