जहानाबाद, मई 11 -- बिहार के जहानाबाद में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइन में रविवार को 2011 बैच के सिपाही विनोद चौधरी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन के सभी सिपाही घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही विनोद चौधरी 2011 बैच के गया जिला के परैया थाना अंतर्गत रामडीह गांव के रहने वाले थे। वे अपने पारिवारिक कारणों की वजह से काफी दिन से परेशान चल रहे थे। मृतक की पत्नी भी कैंसर रोग से ग्रसित थी। इस वजह से 17 मार्च को उनकी मृत्यु भी हो गई थी। उसके उपरांत लगातार डिप्रेशन में थे। शायद इन्हें सब कारणों ...