जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर,संवाददाता। पुलिस लाइन के मैदान में बुधवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे सायरन बजने की आवाज के पल भर बाद बम फटने की आवाज आने लगी। सड़क से गुजर रहे लोग चौक गए। मैदान में लगी आग और उठ रहे धुंए को देख लोग घबराए लेकिन जब पता चला कि वॉर टाइम मॉक ड्रिल हो रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। बहुत ही रोमांचकारी नजारा वॉर टाइम मॉक ड्रिल में देखने को मिला। मैदान में कोने कोने पर मौजूद सिविलियन पीठ पर बैग लादकर आते जाते दिखायी दे रहे थे कि अचानक सायरन बजता है और फिर बम फटने लगता है। बम गिरने से आग लग जाती है। घटना होते ही एनसीसी के कैडेट तेज गति से मैदान में पहुंचकर घायलों को उठाते हैं और मौके पर पहुंची दो एम्बुलेंस में लादकर अस्पताल भेजते है। वहीं दूसरी ओर फायर विभाग के जवान लगी आग पर पानी फेककर बुझाते हैं। करीब 20 मिनट के वॉर टा...