श्रावस्ती, दिसम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम ने पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, फिटनेस और कार्यकुशलता पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश भी दिए। परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल कराया गया और दौड़ लगवाई गई। इसमें पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता, वर्दी की शुद्धता और परेड मानकों की अनुरूपता का परीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखते हुए उच्च स्तर की तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ...