छपरा, अक्टूबर 21 -- रेंज डीआईजी, सीनियर एसपी और ग्रामीण एसपी ने शहीद स्मारक स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि शहीद जवानों व पदाधिकारियों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित फोटो 1: पुलिस लाइन में मंगलवार को संस्मरण दिवस के अवसर पर सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष अमर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करते और शहीद जवान के परिजनों को संबोधित करते हुए। छपरा, हमारे संवाददाता।पुलिस लाइन स्थित अमर शहीद स्थल पर मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस शहीद जवानों की स्मृति में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छपरा पुलिस केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेंज डीआईजी निलेश कुमार, सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी संजय कुमार तथा एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड की मधु...