हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में सोमवार को 21वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस वालीबॉल एवं सेपक टाकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैंड की मधुर धुनों के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन सचिव प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, लगन और टीम भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन और निष्पक्ष खेल के लिए प्रेरित किया तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर पुलिस टीम को बधाई दी। प्रतियोगिता में वालीबॉल की 16 और सेपक टाकरा की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुरुआती मुकाबलों में वालीबॉल में मेजबान हरिद्वार और देहरादून की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं सेपक टाकरा म...