फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में शनिवार सुबह निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में पुताई करने के लिये लिफ्टर मशीन से जा रहे पेंटर की तार टूटने से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों को सूचना दी है। मृतक पेंटर सीतापुर जिले का रहने वाला था। पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के रहने के लिये एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है। इमारत बनकर लगभग तैयार है। पेंटिंग और पुताई का काम चल रहा है। एक ठेकेदार के जरिये सीतापुर जिले के थाना बिसंवा गांव सीस रसैया निवासी 25 वर्षीय संजय अपने बहनोई राजेश कुमार, बहन निशा और साथी प्रदीप कुमार के साथ पेंटिग और पुताई के लिये आया था। शनिवार सुबह वह लिफ्टर मशीन से ऊपरी मंजिल में पेटिंग करने जा रहा था। जब लिफ्टर मशीन आठवी मंजिल पर पहुंची तभी अचान...