बुलंदशहर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में रैतिक परेड में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। रैतिक परेड में विशिष्ट अतिथि डीएम श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार रहे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरांत प्रथम कमांडर सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल व द्वितीय कमाण्डर शिव ठाकुर (क्षेत्राधिकारी शिकारपुर) एवं तृतीय कमाण्डर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मार्च प्रदर्शन किया गया। एसएसपी द्वारा निष्ठा व ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन कराने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्धबोधन में जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं स...