मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर।मिशन शक्ति5.0 एवं साइबर जागरूकता अभियान के अर्न्तगत रिजर्व पुलिस लाईन में रन फोर शक्ति वूमेन मैराथन का आयोजन किया गया। गुरुवार को मिशन शक्ति 5.0 एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन रन फोर शक्ति वूमेन मैराथन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, सीओ फुगाना रूपाली राय चौधरी एवं सीओ क्राइम ऋषिका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। अधिकारियों द्वारा स्वयं भी मेराथन में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया। मेराथन रिजर्व पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर रेलवे रोड, मदन स्वीट, मालवीय चौक होते हुए पुन: रिजर्व पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में अत्यधिक उत्साह, ऊर्जा एवं एकजुटत...