मऊ, जून 19 -- मऊ। जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए 22 जून को पुलिस लाइन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जनपद ब्लड बैंक के तत्वावधान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से किया जाएगा। रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों में नियमित रक्तदान की जागरूकता फैलाना और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जनपद के नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों से रक्तदान करने की अपील किया। कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो न केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी मजबूत करता है। जनपद के सभी नागरिकों, युवा साथियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों से अपील करता हूं कि इस शिविर में बढ़-च...