रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। पुलिस लाइन में महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर में दोनों नेताओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एसएसपी ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री का जीवन पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। उधर जिले भर के थाना, चौकियों और कार्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। एसपी क्राइम/ट्रैफिक निहारिका तोमर ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, वहीं एसपी काशीपुर अभय सिंह ने अपने कार्यालय में महात्मा गांधी और शास्त्री को नमन किया। एसएसपी ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी दोनों के आदर्शों को जीवन में अपनाकर सत्य, अहिंसा और निष्ठा की राह पर चलें।...