रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- रुद्रपुर। नगर की कानून-व्यवस्था से जुड़े पुलिस बल की सुविधाओं को लेकर मेयर विकास शर्मा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने नगर निगम की ओर से पुलिस लाइन में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों से संवाद कर परिसर से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन से संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं को मेयर के समक्ष रखा। इनमें पुलिस लाइन के ग्राउंड में स्थित स्टेज के सौंदर्यीकरण, पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बारात घर निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। इन समस्याओं पर नगर निगम स्तर से सहयोग की अपेक्षा जताई गई। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्...