लखनऊ, जून 29 -- पुलिस लाइन में शनिवार को फॉलोअर महिला सिपाही के आवास में घुस आया। शराब के नशे में धुत होकर उसने गालियां देते हुए महिला सिपाही की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस कर्मियों को आता देख आरोपित धमकाते हुए भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर महानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से कोतवाली देहात अर्जनपुर निवासी पूरन भारती लखनऊ रिजर्व में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पूनम भारती ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह पुलिस लाइन स्थित आवास में बेटे के साथ रहती हैं। शनिवार दोपहर पुलिस लाइन में ही फॉलोअर के पद पर कार्यरत मोहम्मद अय्याज ने फोन किया कि खाना बना है। इस पर पूनम ने मना कर दिया। अय्याज ने कहा कि पांच मिनट में आ रहा हूं। पूनम ने मना किया पर शराब के नशे में जबरन कमरे में घुस आया। उन्होंने विरोध तजाया तो आरोपित अय्याज ने गालियां देते हुए उनकी...