महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए आगामी 23 जनवरी को पुलिस लाइन में ब्लैकआउट डे मॉक ड्रिल किया जाएगा। एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम ने पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मॉक ड्रिल से पहले बुधवार की शाम को अंतिम तैयारी का जायजा लेने के लिए रिहर्सल किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एसडीएम सदर जितेन्द्र कुमार, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी, जनपद आपदा विशेषज्ञ चंदन द्विवेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीरसेन सिंह पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचे। निरीक्षण...