जौनपुर, जनवरी 16 -- जौनपुर,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता एवं शारीरिक दक्षता को विशेष रूप से परखे। परेड के दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों के शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को परखने के लिए दौड़ करवाई गई तथा अनुशासन एवं समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक परेड में शामिल सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को साफ-सुथरी, स्वच्छ एवं नियमानुसार वर्दी धारण करने, उचित टर्नआउट बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखाओं के कार्यों, व्यवस्थाओं एवं अभिलेखों की पड़ताल की। आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओआर किया गया। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का निर्देश दिया।

हिंदी हिन...