पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पुलिस लाइन में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी एई एवं जेई समेत चार लोगों को काफी महंगा पड़ा है। इन पर पुलिस लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार की शिकायत पर केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरापियों में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पूर्णिया के एई मोनू कुमार ठाकुर, एई जेई शंकर झा, संवेदक सुनील कुमार झाएवं मुंशी सोनू कुमार शामिल हैं। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में मुंशी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि पुलिस लाइन के मेस भवन की दीवार बनाने में बालू का मात्रा काफी अधिक एवं उस अनुपात में सीमेंट की मात्रा कम थी। इस बात की भनक जब लाइन डीएसपी को लगी तो उन्होंने स्थलीय जांच कर काम में लगे मजदूरों से पूछताछ की। बताया जाता है कि मजदूरों ने काम में सात टीन बालू...