आगरा, नवम्बर 4 -- कासगंज। क्षेत्र में स्थित स्थायी पुलिस लाइन में निर्माणाधीन मंदिर मंगलवार की सुबह अचानक गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय निर्माणधीन मंदिर का कुछ हिस्सा गिरा, उस समय मजदूर वहां नहीं थे। जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। बता दें कि पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पर मंगलवार की सुबह मजदूर कार्य करने के लिए पहुंचे, तभी निर्माणाधीन छत का हिस्सा गिर हुआ पड़ा था। इसकी सूचना मजदूरों ने निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर को दी। जिस पर वह भी मौके पर मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने भी मौके पर जाकर स्थिति देखी। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, निर्माणधीन कुछ हिस्सा गिरा है, शटरिंग सामिग्री भी अस्त व्यस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस...