समस्तीपुर, अगस्त 18 -- समस्तीपुर। पुलिस लाइन में नवनियुक्त सिपाहियों ने रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत परिसर की साफ सफाई की गई और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नवनियुक्त सिपाहियों ने उपकरणों के साथ-साथ पूरे पुलिस लाइन में झाड़ू लगाया तथा आसपास फैले कचरे को उठाकर निर्धारित स्थल पर निस्तारित किया। इस मौके पर मौजूद नवनियुक्त सिपाहियों ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। नवनियुक्त सिपाहियों ने इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि जैसे पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है, वैसे ही स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखना भी सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इधर जिले के सभी थानों में भी पुलिस कमियों ने सघन साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पुलिस जवानों ने अपने कार्यस्थल और आवसीय...