सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर पुलिस लाइन में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचे दो पक्षों में कहासुनी होने पर जमकर मारपीट हो गई। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने हंगामा किया। दोनों पक्षों में लात और घुसे चले। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, लेकिन करीब दस मिनट तक मारपीट होती रही। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गुरुवार को पुलिस लाइन में महिला परामर्श केंद्र और महिला थाना के बाहर काफी भीड़ लगी थी। महिला परामर्श केंद्र में कोई तारीख पर आया तो किसी को सुलह समझौते के लिए बुलाया गया था। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से लोग आए हुए थे। पुलिस लाइन में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा...