मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- पुलिस लाइन में दीपों व रंगोली का उत्सव मिशन शक्ति की भावना संग मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसएसपी संजय कुमार वर्मा व उनकी पत्नी नीलम राय ने दीप प्रज्वनल कर किया। पुलिस लाइन के पुरे परिसर में प्रकाश, उत्साह और सौहार्द का वातावरण बना रहा। दीपोत्सव का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस अवसर पर जलाए गए सभी दीप मिशन शक्ति टीम द्वारा उन महिलाओं से ही खरीदे गए, जो अपने हाथों से दीप बनाकर आत्मनर्भिरता और नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं। इस सराहनीय पहल का उद्देश्य महिलाओं के श्रम को सम्मान देना और नारी स्वावलंबन के दीप से समाज को रोशन करना था। एसएसपी ने कहा कि दीप केवल मिट्टी का नहीं होता, वह आशा, एकता और जागरूकता का प्रतीक होता है। पुलिस का यह दीपोत्सव समाज में सुरक्ष...