लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना दीदी की रसोई के तहत अब लखीसराय पुलिस लाइन मैदान में भी जीविका दीदियों द्वारा संचालित रसोई की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पोषण युक्त भोजन मुहैया कराएगी, बल्कि जीविका दीदियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त भी बनाएगी। इस रसोई से फिलहाल पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 208 ट्रेनी जवानों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में 12 जीविका दीदियों की टीम दो शिफ्टों में मिलकर खाना बनाएगी। यह रसोई पूरी तरह से स्वच्छता, गुणवत्ता और पोषण मानकों पर आधारित होगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डीएसपी, लखीसराय बीपीएम प्रभात कुमार, गैर कृषि प्रबंधक निशिकांत पटेल, मुकेश कुमार, संजय कु...