रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीते दिनों मुरादाबाद में ट्रेन से गिरकर घायल हुए पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल के निधन पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। ग्राम धीरमजरा भगवानपुर हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय जनेश्वर प्रसाद पुत्र रतन सिंह रुद्रपुर के पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बीते 22 मई को उन्होंने घर जाने के लिए अवकाश लिया था। वहीं रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठ कर हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान मुरादाबाद में वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। उनका मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसको लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...