मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- पुलिस लाइन स्थित सभागार में डीआईजी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने थाना प्रभारियों के साथ अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश भी दिए। गुरुवार देर रात डीआइजी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध व अपराधियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों के निर्देश दिए है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के टाप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखें और उनके क्रियाकलापों की निगरानी करें। ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों व पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करें। शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें। गैंगस्टर ...