मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में झंडारोहण किया। सभी ने पुलिस ध्वज के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता दोहराते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। रविवार को झंडा दिवस के अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में झंडारोहण किया । इस दौरान उन्होंने पुलिस ध्वज के महत्व, उसकी गौरवशाली परंपरा एवं पुलिस बल के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस ध्वज अनुशासन, त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनष्ठिा, एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पुलिस ध्वज के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता दोहराते हुए र...