मोतिहारी, जुलाई 24 -- मोतिहारी। जिला प्रशासन जीविका को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस लाइन मोतिहारी में डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया । इस रसोई में कुल 552 लोगों को सुबह में नाश्ता व दोनों टाइम का भोजन बनाकर खिलाने के लिए कुल 50 जीविका दीदी का चयन किया गया है। चयनित दीदियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं समय पर शुद्ध भोजन बनाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पुलिस लाइन में 552 नवनियुक्त सिपाहियों का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। इन प्रशिक्षुओं के भोजन की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका दीदी की रसोई पहले से ही गुणवत्तापूर्ण, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इस कार्य के लिए जीविका ...