सीवान, जून 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थानों में जब्त शराब की बोतलों को पुलिस लाइन में जेसीबी के जरिए विनिष्ट करने का कार्य किया। बताया जा रहा कि डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस लाइन परिसर में जिले के विभिन्न थानों व उत्पाद के लगभग 159 कांडों में जब्त लगभग 17520.595 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर विनिनष्ट किया गया। विनिष्ट की गई शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए आंकी जा रही है। बहरहाल, विनिष्टिकरण के लिए पुलिस लाइन में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा व मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर सीओ, पुलिस लाइन डीएसपी, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में शराब विनिष्ट के लिए टाउन थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, जीआरपी व अन्य थाने के थानाध्यक्ष शराब लेकर पहुंचे थे। इस संदर...