औरंगाबाद, जुलाई 23 -- औरंगाबाद पुलिस लाइन में बुधवार को जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने रसोई केंद्र के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि यह रसोई केंद्र पुलिस केंद्र के प्रशिक्षण शिविर में शामिल जवानों को स्वच्छ, पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराएगा। पुलिस जवानों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने को लेकर यह प्रयास किया गया है। इसके साथ ही यह जीविका दीदियों के लिए एक सशक्त आजीविका का अवसर भी प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन रंजय राय, संचार प्रबंधक मो. अनवर हुसैन, नॉन फार्म प्रबंधक रिंकी कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रुतिकांत पाठक, सामुदायिक समन्वयक पप्पू कुमार, संदीप कुमार, आजाद कुमार, बीरेन्द्र ...