हापुड़, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस जनपद में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। रिजर्व पुलिस लाइन में इसी कड़ी में शनिवार को आयोजित होने वाली भव्य परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने रिहर्सल का गहन निरीक्षण किया और कार्यक्रम की सभी तैयारियों को बारीकी से परखा। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों की ड्रिल, अनुशासन, कदमताल, तालमेल तथा समग्र प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया। मार्च पास्ट, सलामी मंच की व्यवस्था, ध्वजारोहण अनुष्ठान, पुलिस बैंड की प्रस्तुति, सुरक्षा घेरा, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 26 जनवरी को होने वाला मुख्य समारोह पूर्णत गरि...