वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को पुलिस लाइन में चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया। बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट दी एवं उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक झूले एवं खेल सामग्री का आनंद लिया। पार्क में आधुनिक झूले, स्लाइड, सी-सॉ और अन्य खेल उपकरण लगे हैं। परिसर में लैंडस्केपिंग, रंगीन पेंटिंग एवं हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...