मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- रिजर्व पुलिस लाइन में 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना तथा ईमानदारी से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मुजफ्फरनगर को 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है, जो तथा 20 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। बुधवार को प्रतियोगता उदघाटन आयोजन के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा किया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सभी जनपदो की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी का पहला मैच जनपद म...