बदायूं, अगस्त 17 -- पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप मच गया जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकलते वक्त बिजली का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार की चपेट में आने से बिजली का काम कर रहे मिस्त्री झुलसकर मौके पर गिर गए। आननफानन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सिविल लाइंस निवासी विशेष पुलिस लाइन में लाइट लगाने का काम कर रहे थे। तभी वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी गुजरी, जिससे ऊपर का बिजली तार टूट गया और करंट की चपेट में आने से विशेष झुलस गए। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...