देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में रविवार को रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव समेत 31 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर अपने शरीर की जांच कराते रहें। हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी दूसरे की जिंदगी बच सकती है। इसलिए रक्तदान करने से परहेज न करें। रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। डा.दाउद अंसारी, डा.ओमकार मिश्र ने सीपीआर के बारे में जानकारी दी। डा.दाउद अंसारी, डा.ओमकार मिश्र, बाल रोग विशेष डा.प्रमोद त्रिपाठी, डा.स्तुति मिश्रा, चर्म रोग विशेष डा.सुधा चौ...