बदायूं, मार्च 5 -- बदायूं, संवाददाता। ड्यूटी या किसी अन्य कारण वश जो लोग प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सके। उनके लिए सरकार ने महाकुंभ संगम का त्रिवेणी का पवित्र जल भेजा है। प्रयागराज महाकुंभ में डयूटी पर गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी पवित्र संगम का जल लेकर पुलिस लाइन पहुंची। बुधवार सुबह 10 बजे एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने पुलिस लाइन में रहने वाले स्टाफ के साथ साथ शहरवासियों को महाकुंभ का गंगा जल वितरित किया। फायर ब्रिगेड की जिस गाड़ी से त्रिवेणी का जल आया, उसे फूलों से सजाया गया है। इस दौरान त्रिवेणी का पवित्र जल लेने पहुंचे लोगों में खासा उत्साह नजर देखा गया। महिला, पुरुष, बच्चे ने लाइन में लगकर महाकुंभ का जल एसएसपी के हाथों से लिया। इससे पहले फायर ब्रिगेड के बदायूं पहुंचने पर पुलिस लाइन में उसे खड़ा किया गया। बुधवार सुबह पुलिस लाइन पहुंचे एसएपसी ने ...