फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद। वजीरपुर रोड स्थित न्यू खेड़ी पुल स्थित एक सब-इंस्पेक्टर(एसआई) के क्वार्टर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस लाइन में घुसकर चोरी की वारदात होने से सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आम लोगों के घर ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों की कॉलोनी में उनके घर भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सब-इंस्पेक्टर 23 जून को परिवार के साथ बड़खल गांव में अपने परिचित के यहां आयोजित कार्यक्रम में गए थे। रात में वह परिवार के साथ वहीं पर रुक गए थे। जब वह अगले दिन वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हआ था। चोर उनके क्वार्टर से 10 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस वारदात का पता ...