बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को वामा सारथी संस्था की ओर से पुलिस लाइन परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं औषधि वितरण किया गया, जिसमें सामान्य चिकित्सा, नेत्र जाँच, रक्तचाप, मधुमेह तथा अन्य सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग शामिल रही। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों ने वामा सारथी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को नियमित बनाने हेतु आग्रह किया। स्वास्थ्य शिविर के अंत में वामा सारथी संस्था ने सभी सहयोगी चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिंदी हिन्दुस्त...