आगरा, मई 22 -- पुलिस लाइन में आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस गैस्ट हाउस भी है। जिसमें ठहरने पर अतिथि को अलग ही ताजगी का एहसास होगा। इसके प्रत्येक हॉल के नाम नदियों के नाम से रखे गए हैं। जिसमें मुख्य हॉल गंगा मैय्या के नाम से रखा गया है। जबकि अन्य दूसरे कक्षों के नाम मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों के नाम पर रखे गए हैं। जिन्हें पढ़कर नदियों की स्वच्छता और वातावरण का एहसास होने लगता है। नई पुलिस लाइन एक नजर में -नई पुलिस लाइन 25.63 हेक्टेयर भूमि पर 191.01 करोड़ की लागत से बनी -वर्ष 2018 में 25.63 हेक्टेक्टर भूमि अधिग्रहत कर निर्माण कार्य हुआ था प्रारम्भ -पुलिस लाइन में एएसपी, चार सीओ, प्रतिसार निरीक्षक आवास, निरीक्षक-उप निरीक्षकों को 96 आवास -पुलिस कर्मियों को 240 आवास, 1000 जवानों की क्षमता की पांच बैरक -भोजनालय, चिकित्सालय, पुलिस क्लब, लाइब्रेरी, ...