मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग जून माह से शुरू होने की संभावना है। मुरादाबाद पुलिस लाइन में भी इनमें से एक हजार अभ्यर्थियों का 9 माह का प्रशिक्षण होना है। इसे देखते हुए पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर(आरटीसी) में जोरशोर से क्षमता विस्तार के लिए मरम्मत और निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार दोपहर के समय एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुद पुलिस लाइन पहुंच कर आरटीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लासरूम, बैरक, मेस, शौचालय, आरओ प्लाट आदि देखने के बाद इनका काम जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया। बाद में एसएसपी ने आरटीसी कंट्रोल रूम, कंप्यूटर लैब और पुलिस लाइन ग्राउंड का भी जायजा लिया। इस दौरान एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ को...