देवरिया, अगस्त 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रविवार को पुलिस लाइन पहुंचे और रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला रिक्रूटों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। हालांकि महिला रिक्रूटों ने किसी तरह की समस्या न होने की बात बताई। दोपहर को एसपी पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने बैरक, भोजनालय, आरटीसी कार्यालय तथा प्रशिक्षण से संबंधित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। महिला रिक्रूटों से सीधे संवाद करते हुए उनके अनुभव, समस्याओं तथा प्रशिक्षण से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी ली। प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को राष्ट्रसेवा, कर्तव्यपरायणता एवं पुलिस सेवा की मर्यादा को समझते हुए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा...