समस्तीपुर, जनवरी 9 -- समस्तीपुर। पुलिस लाइन परिसर के भीतर स्कूल खोले जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। गृहमंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा के बाद समस्तीपुर पुलिस भी इसकी तैयारी में जुट गयी है। इस संबंध में पुलिस कार्यालय से रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गयी है। इससे पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया था जिस पुलिस लाइन में स्कूल खोलने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है, उनकी सूची तुरंत उपलब्ध कराई जाए। विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द उन स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां भवन निर्माण या खाली पड़े कमरों का उपयोग स्कूल के रूप में किया जा सके। विभाग द्वारा इसके क्रियान्वयन को लेकर प्लान-बी पर भी काम शुरू किया है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इस संबंध में लाइन डीएसपी से मंतव्य मांगा था। मंतव्य के आधार पर रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी ग...