मऊ, अगस्त 7 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर का औचक निरीक्षण करके जाजया लिया। इस दौरान साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश जारी किया। पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी बैरक, मेस की सुविधा, लाइट, पंखा, पीने के लिए स्वच्छ पेयजल और लिफ्ट का गहनता के साथ जायजा लिया। साथ ही साथ फर्स्ट ऐड बाक्स की जांच करके आपातकालीन स्थिति में प्रयोग होने वाली दवाओं और उपकरण के सम्बंध में जानकारी प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में दिए जा रहे प्रशिक्षण को सुचारु, व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किया। विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने ...