देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के परेड़ ग्राउंड में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया। एसपी विक्रांत वीर ने परेड की सलामी ली और महिला रिक्रूटों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। वहीं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराया गया। सुबह छह बजे ही एसपी परेड ग्राउंड पहुंच गए और आयोजित परेड की सलामी ली। साथ ही महिला रिक्रूटों को उन्होंने संबोधित किया। इसके बाद उनकी अलग-अलग टोलियों की दौड़ भी लगवाई। इसके बाद एसपी क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, प्रथम उपचार किट का भी जायजा लिया। इसके अलावा आरटीसी बैरक, स्कूल, मेस आदि का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ लाइन दीपक शुक्ला, सीओ दीपशिक्षा, ब...