कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस लाइन, चंदवारा में रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में पुलिसवालों ने रक्तदान किया। शिविर में एकत्रित रक्त को जिला ब्लड बैंक में सुरक्षित रूप से संरक्षित किया जाएगा, जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के इलाज में किया जाएगा। इससे जिले में रक्त की उपलब्धता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक अभियानों में निरंतर सहभागिता की अपील की। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होती, बल्कि यह समाज के लिए जीवनदायी योगदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...