गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड के सभागार में रविवार से ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। इस साल का थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग पर आधारित है। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामिण ने किया। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और स्टाफ के साथ योग शिविर में प्रतिभाग किया। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर महाहर के योग प्रशिक्षक धीरज राय और सैयद सलमान हैदर ने पुलिस प्रशासन एवं अन्य कर्मचारियों को योगाभ्यास का कराया। जिसमें योग प्रशिक्षक ने अपने दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करके होने वाले लाभों पर चर्चा एवं जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर सबसे पहले प्रार्थना से शुरुआत की गई। उसके बाद योग प्रशिक्षक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत सभ...