हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना के पुलिस लाइन के पास सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत अधेड़ सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्यानाथ चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र अमर कुमार था। अधेड़ की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्योंकि परिजन उनके पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक के मरने की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर नगर थाने क...