देवरिया, फरवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरसात के मौसम में पुलिस लाइन के बैरक में रातजगा करने वाले पुलिस कर्मियों को अब समस्या से निजात मिल जाएगी। पुलिस लाइन के बैरक के साथ ही पुलिस लाइन की चहारदीवारी की भी मरम्मत होगी। इसके लिए 25 लाख रुपये का बजट मिला है। मार्च माह में मरम्मत कार्य शुरू होगा। कार्य के लिए जल्द ही किसी फर्म को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। पुलिस लाइन की बैरक में बहुत से पुलिसकर्मी रहते हैं। पुलिस लाइन में मौजूद बैरक में कुछ जगहों से रिसाव होता है, जिसके चलते बरसात के दिनों में पुलिस कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस कर्मियों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पुलिस कार्यालय से मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मरम्मत कार्य के लिए 25 लाख रुपये मिले हैं। इसमें बैरक की मरम्मत, पुलिस लाइन की चहारदीवारी की ...