देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पुलिस लाइन के समीप रविवार को मिले शव का शिनाख्त सोमवार को हो गया। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त शिवशंकर यादव के रूप में किए। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बगहां मठिया निवासी शिवशंकर यादव पुत्र चन्द्रपति रविवार को घर से निकला था। शाम को उसका शव शहर के पुलिस लाइन के समीप नाले में मिला। सड़क से गुजर रहे लोगों ने शव को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी थी। इसी बीच जानकारी होने पर सोमवार पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचकर परिजन शव का शिनाख्त किए। उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...